Wednesday, 27 January 2016

गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2016)



कल 26 जनवरी को मेरे स्कूल केंद्रीय विद्यालय, कमला नेहरु नगर, गाज़ियाबाद (उ॰प्र॰) में गणतंत्र दिवस मनाया गया I शिल्पा (ग्यारवीं कक्षा) ने बहुत प्रभावशाली भाषण दिया I मैंने मंच पर ही उसकी तारीफ में शेर कहा (लिखा) और पेश किया I दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया I




याद रखना कि तेरे बहुत क़रीब हैं हम I

तुझे सुना इसलिए बहुत ख़ुशनसीब हैं हम II




हक़ीकत राय शर्मा

No comments:

Post a Comment